Friday 11 January 2019

DEEP REVIEW : The Accidental Prime Minister

अनुपम खेर की लाइफ टाइम अदाकारी, बेहतरीन फिल्म
अनुपम खेर व अक्षय खन्ना की यह फिल्म देश की राजनीति का एक महत्वपूर्ण अध्याय हमारे सामने लाती है। फिल्म पूर्व पत्रकार व ब्यूरोक्रेट संजय बारू की किताब पर बनी है और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन, खासतौर से बतौर पीएम, का शानदार दस्तावेज हमारे सामने रखती है। फिल्म को देखने के बाद आपके मन में मनमोहन सिंह के प्रति आदर का भाव जाग जाएगा। हालांकि कुछ पात्रों की चयन सही नहीं किया गया है लेकिन फिल्म अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रहती है। खासतौर से फिल्म की शुरूआत व अंत बहुत ही अच्छा है। समयावधि भी कम है। इसलिए स्टोरी कसी हुई नजर आती है और संपादन भी चुस्त है।

Rating 4*

विस्तार से समीक्षा के लिए #HarshKiBaat के यू ट्यूब चैनल पर जाएंः-




- हर्ष कुमार सिंह