सनी लियोनी के पोर्न स्टार से बालीवुड स्टार बनने का सफर एक झटके में पूरा हो गया है। CNN-IBN के जिस इंटरव्यू के लिए भूपेंद्र चौबे नामक टीवी पत्रकार को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पडा है असल में वह इंटरव्यू सनी लियोनी के लिए वरदान साबित हुआ है। अब इंतजार कीजिए सनी लियोनी की ऐसी फिल्म के ऐलान का जिसमें उनके नायक तुषार कपूर, सचिन जोशी, वीर दास जैसे नाम नहीं होंगे। उनकी अगली फिल्म ऐसी भी हो सकती है जिसमें शायद वे बिकिनी में नहीं बल्कि साड़ी में नजर आएं। वे ऐसे किरदार में भी नजर आ सकती हैं जो उनके शरीर को नहीं बल्कि अभिनय की बानगी भी पेश करने का प्रयास करे।
ये सब बातें बहुत ही अजीब लग रही हैं लेकिन ये सब सही साबित हो सकती हैं। जिस सनी लियोनी का नाम बालीवुड के नामचीन सितारे अपने मुंह से लेते हुए भी झिझक महसूस करते थे उसी सनी के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर समर्तन जताया जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे सारा बालीवुड सनी लियोनी के समर्थन में उठ खड़ा हुआ है। आमिर खान ने तो फेसबुक पर ये लिखकर फाइनल मुहर ही लगा दी कि उन्हें सनी लियोनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और उनके अतीत से उन्हें कोई लेना देना नहीं है।
सब जानते हैं कि हाल ही में सनी को चौबे को दिए साक्षात्कार के दौरान अपने कैरियर को लेकर कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा था। सनी से सवाल किया गया कि वह आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन आमिर उनके साथ काम करना नहीं चाहते तो उन्हें कैसा लगता है? इसके अलावा सनी से पूछा गया कि विवाहित महिलाएं सनी लियोनी को अपने पतियों के लिए चुनौती मानती हैं, क्या वह इसकी परवाह करती हैं? सनी ने साक्षात्कार में पूछे गए सवालों के जवाब बहुत ही साहस के साथ दिए थे। उन्होंने चेहरे पर जरा भी शिकन लाए बिना सब सवालों के जवाब दिए। सनी ने मासूमियत के साथ ये भी कहा था कि हो सकता है कि आमिर उनके साथ काम करना पसंद न करें लेकिन वे उन जैसे कलाकार के साथ काम करके बहुत ही गर्व महसूस करेंगी।
चौबै ने उन पर बार-बार दबाव बनाया था कि वे किसी तरह अपने अतीत को लेकर नकारात्मक बात कहें या फिर ये ही कह दें कि अब उन्हें (सनी को) पोर्न स्टार होने पर शर्म आती है या पछतावा होता है, लेकिन सनी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा और उनके सवालों को चेहरे पर अडिग भाव रखते हुए झेला। वैसे 20-21 मिनट का ये इंटरव्यू सनी के लिए किसी पुलिस थाने में हो रही पूछताछ से कम नहीं था लेकिन वे इसमें सफल रही और फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए लगाव उमड़ पड़ा। विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह, राधिका आप्टे, अर्जुन कपूर, शोभा डे, सुबी सैमुअल, शाहिद कपूर, अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, फराह खान, गीता बसरा, जेनिलिया देशमुख, अनिल कपूर, रीतेश देशमुख, श्रुति हसन समेत तमाम लोगों ने ट्वीट करके सनी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया और सनी ने सभी को थैंक्यू भी कहा।
आमिर ने अपने Facebook पेज पर लिखा, 'मुझे लगता है कि सनी बेहद शालीनता और गरिमा से पेश आईं। काश कि मैं साक्षात्कार लेने वाले के बारे में भी ऐसा कह पाता।‘ आमिर ने आगे लिखा, 'सनी मुझे तुम्हारे साथ काम करके खुशी होगी। मुझे तुम्हारे अतीत को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है, जैसा कि साक्षात्कार लेने वाले ने कहा था। खुश रहो।‘ आमिर ने Twitter पर भी यह पोस्ट शेयर की। सनी ने आमिर के समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए जवाब में लिखा, 'यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। आपके समर्थन के लिए आपका बेहद आभार। यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है। यह कहकर आपने मेरा पूरा साल बना दिया। आपका बेहद सम्मान करती हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। ‘
रियलिटी शो ‘बिग बास’ के जरिये हिंदुस्तान आने वाली पैंटहाउस की स्टार सनी को महेश भट्ट ने सबसे पहले पहचाना था और शो के दौरान घर में ही जाकर अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए साइन किया था। ‘जिस्म 2’ के पहले भाग में बिपाशा बसु थी और वे बड़ी स्टार बन गई थी लेकिन सनी के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्हें ‘रागिनी एमएमएस’, ‘लीला’, ‘जैकपाट’ जैसी बी ग्रेड फिल्में ही करने को मिली। इनमें उन्हें अपने शरीर को दिखाने के अलावा कुछ नहीं करना था। वे बार-बार कहती रही हैं कि वे अच्छे रोल करना चाहती हैं। उनके पास डायरेक्टर आते हैं ये कहकर वे उन्हें बहुत अच्छा रोल देंगे। उनकी इमेज को बदल देंगे लेकिन (हंसकर कहती हैं) सब वो ही सब चीजें कराने लगते हैं।
पर अब ऐसा नहीं होगा। बहुत संभव है कि इस बार डायरेक्टर उनके पास आएं एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर और शायद उनसे वो भी न करवाएं जो वे अब तक करती रही हैं और करना नहीं चाहती हैं।
Big Welcome to Bollywood Sunny
- हर्ष कुमार
ये सब बातें बहुत ही अजीब लग रही हैं लेकिन ये सब सही साबित हो सकती हैं। जिस सनी लियोनी का नाम बालीवुड के नामचीन सितारे अपने मुंह से लेते हुए भी झिझक महसूस करते थे उसी सनी के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर समर्तन जताया जा रहा है। ऐसा लगता है जैसे सारा बालीवुड सनी लियोनी के समर्थन में उठ खड़ा हुआ है। आमिर खान ने तो फेसबुक पर ये लिखकर फाइनल मुहर ही लगा दी कि उन्हें सनी लियोनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और उनके अतीत से उन्हें कोई लेना देना नहीं है।
सब जानते हैं कि हाल ही में सनी को चौबे को दिए साक्षात्कार के दौरान अपने कैरियर को लेकर कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ा था। सनी से सवाल किया गया कि वह आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन आमिर उनके साथ काम करना नहीं चाहते तो उन्हें कैसा लगता है? इसके अलावा सनी से पूछा गया कि विवाहित महिलाएं सनी लियोनी को अपने पतियों के लिए चुनौती मानती हैं, क्या वह इसकी परवाह करती हैं? सनी ने साक्षात्कार में पूछे गए सवालों के जवाब बहुत ही साहस के साथ दिए थे। उन्होंने चेहरे पर जरा भी शिकन लाए बिना सब सवालों के जवाब दिए। सनी ने मासूमियत के साथ ये भी कहा था कि हो सकता है कि आमिर उनके साथ काम करना पसंद न करें लेकिन वे उन जैसे कलाकार के साथ काम करके बहुत ही गर्व महसूस करेंगी।
चौबै ने उन पर बार-बार दबाव बनाया था कि वे किसी तरह अपने अतीत को लेकर नकारात्मक बात कहें या फिर ये ही कह दें कि अब उन्हें (सनी को) पोर्न स्टार होने पर शर्म आती है या पछतावा होता है, लेकिन सनी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा और उनके सवालों को चेहरे पर अडिग भाव रखते हुए झेला। वैसे 20-21 मिनट का ये इंटरव्यू सनी के लिए किसी पुलिस थाने में हो रही पूछताछ से कम नहीं था लेकिन वे इसमें सफल रही और फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए लगाव उमड़ पड़ा। विद्या बालन, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह, राधिका आप्टे, अर्जुन कपूर, शोभा डे, सुबी सैमुअल, शाहिद कपूर, अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, फराह खान, गीता बसरा, जेनिलिया देशमुख, अनिल कपूर, रीतेश देशमुख, श्रुति हसन समेत तमाम लोगों ने ट्वीट करके सनी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया और सनी ने सभी को थैंक्यू भी कहा।
आमिर ने अपने Facebook पेज पर लिखा, 'मुझे लगता है कि सनी बेहद शालीनता और गरिमा से पेश आईं। काश कि मैं साक्षात्कार लेने वाले के बारे में भी ऐसा कह पाता।‘ आमिर ने आगे लिखा, 'सनी मुझे तुम्हारे साथ काम करके खुशी होगी। मुझे तुम्हारे अतीत को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है, जैसा कि साक्षात्कार लेने वाले ने कहा था। खुश रहो।‘ आमिर ने Twitter पर भी यह पोस्ट शेयर की। सनी ने आमिर के समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए जवाब में लिखा, 'यह देखकर मेरा दिल खुश हो गया। आपके समर्थन के लिए आपका बेहद आभार। यह मेरे लिए बेहद मायने रखता है। यह कहकर आपने मेरा पूरा साल बना दिया। आपका बेहद सम्मान करती हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है। ‘
रियलिटी शो ‘बिग बास’ के जरिये हिंदुस्तान आने वाली पैंटहाउस की स्टार सनी को महेश भट्ट ने सबसे पहले पहचाना था और शो के दौरान घर में ही जाकर अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ के लिए साइन किया था। ‘जिस्म 2’ के पहले भाग में बिपाशा बसु थी और वे बड़ी स्टार बन गई थी लेकिन सनी के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्हें ‘रागिनी एमएमएस’, ‘लीला’, ‘जैकपाट’ जैसी बी ग्रेड फिल्में ही करने को मिली। इनमें उन्हें अपने शरीर को दिखाने के अलावा कुछ नहीं करना था। वे बार-बार कहती रही हैं कि वे अच्छे रोल करना चाहती हैं। उनके पास डायरेक्टर आते हैं ये कहकर वे उन्हें बहुत अच्छा रोल देंगे। उनकी इमेज को बदल देंगे लेकिन (हंसकर कहती हैं) सब वो ही सब चीजें कराने लगते हैं।
पर अब ऐसा नहीं होगा। बहुत संभव है कि इस बार डायरेक्टर उनके पास आएं एक अच्छी स्क्रिप्ट लेकर और शायद उनसे वो भी न करवाएं जो वे अब तक करती रही हैं और करना नहीं चाहती हैं।
Big Welcome to Bollywood Sunny
- हर्ष कुमार
No comments:
Post a Comment